असहायों के बीच समाजसेवी इंजीनियर धनंजय सिंह ने किया कंबल वितरण।
असहायों के बीच समाजसेवी इंजीनियर धनंजय सिंह ने किया कंबल वितरण।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) जहां एक तरफ भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं पर महुआ प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के युवा समाजसेवी शिक्षाविद इंजीनियर धनंजय सिंह द्वारा घूम घूम कर असहयों के बीच कंबल वितरित किया गया ।बताते चलें कि जहां आज पूरा आलम ठंड की ठिठुरन में अपने-अपने घर में दुबके है ,वहीं पर असहायकों के बीच इंजीनियर धनंजय सिंह द्वारा कंबल वितरित किया जा रहा है। कंबल मिलने पर जरूरतमंद द्वारा युवा समाजसेवी को आशीर्वचन दिया जा रहा है । इसकी चर्चा क्षेत्र में बड़े जोर शोर से हो रही है ।इससे पूर्व इनके पिताजी ज्वाला प्रसाद सिंह द्वारा लोगों के बीच में हर तरह से मदद करने की कार्य किए गए हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में धीरज सिंह, संतोष भगत, उज्जवल कुमार, विक्की कुमार ,धर्मेंद्र पंडित, दीपक पासवान, सावन कुमार, गौरव कुमार, सुमित कुमार ,मोहन पासवान ,राहुल कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
