शाहपुर खुर्द स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन।
शाहपुर खुर्द स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन।
वीर बाल दिवस विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित करता है- मो० मोअज़्ज़म आरिफ
वैशाली चेहराकलां, शुक्रवार 26 नवंबर 2025 को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर खुर्द चेहराकलां वैशाली में वीर बाल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला निबंध वाद-विवाद भाषण कला नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री मो० मोअज़्ज़म आरिफ ने बताया कि इस का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षक चुनचुन कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का उत्सव भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। शिक्षक राजा कुमार मल्लिक ने बताया कि इस वर्ष राज्य और जिला स्तर के कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से ग्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर रणधीर कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहें।
