August 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

एडवा बिहार राज्य कमेटी कि बैठक 25–26 अगस्त को राज्य अध्यक्ष निलम देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समस्तीपुर(जकी अहमद)

1 min read

एडवा बिहार राज्य कमेटी कि बैठक 25–26 अगस्त को राज्य अध्यक्ष निलम देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

एडवा बिहार राज्य कमेटी कि बैठक 25–26 अगस्त को राज्य अध्यक्ष निलम देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का दिशा-निर्देश एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, एवं केन्द्रीय कमेटी सदस्य स्वपना भट्टाचार्य ने किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि करोना और लांकडाउन से पहले ही आमजनता तबाह है सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, और रसोई गैस कि बढती किमत ने लोगों के सामने और भी संकट बढा दिया है।उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर घर का शोभा बढ़ा रहा है क्योंकि गरीब को 1000रु गैस सिलेंडर भराना संभव नहीं है । परिणाम फिर महिलाएं लकड़ी और चूल्हा जलाने के लिए मजबूर है । मोदी के राज्य में महंगाई चरम पर है सरसों तेल 200रू लिटर , सब्जी, माशाला सभी खाध पदार्थ की किमत काफी बढ़ गया है ।
लोगों के सामने भूखमरी, बेरोजगारी, बढ गई है । महिला हिंसा कि घटना बढ गया है , बिहार में अपराध का राज कायम है, रोज हत्या, बलात्कार, और छेड़छाड़ कि घटना बढी है ।वैसी में आधी आबादी महिलाओं के सामने बहुत बड़ी चुनौती है आजदी के 75बर्ष में सिर्फ अमिरो कि तिजोरी भरी है गरीब मजदूर कंगाल हुए हैं । आनलाईन पढाई के नाम पर गरीब बच्चों को मुर्ख बनाया जा रहा है । एडवा ने बैठक में प्रस्ताव लिया है कि इन मुद्दों पर गांव गांव में महिलाओं की सभा आयोजित कर उसे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा 1-15सितम्वर तक । पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50%आरक्षण का लाभ उठाते हुए सभी स्तरों पर अधिक से अधिक महिला को जिताने पर जोर डाला गया । बैठक में तय किया गया है कि 1से15सितम्वर तक संघन रुप से एडवा का सदस्यता अभियान चलाकर राज्य में एक लाख महिला को सदस्य बनाने का फैसला लिया है । किसान आंदोलन के प्रति एकजूटता के लिए 31 अगस्त को हजारों किसानों के साथ महिलाएं भी दिल्ली जाऐगी। । बैठक में मृदुला सिन्हा, सुलेखा कुमारी, बसंती देवी, बबीता राय, अनीता देवी, उर्मिला देवी, नीतू देवी , कामिनी, प्रतिमा, सुकनी देवी इत्यादि महिला नेत्री भाग ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.