October 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गाँधी जी के 37वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण की गई*/रिपोर्ट अंजुम शहाब

1 min read

*पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गाँधी जी के 37वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण की गई*

*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*


अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि उमेश कुमार राम ने भारत के प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गाँधी जी के के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी 37वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी साथ ही भारत के पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष स्व० सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयन्ती मनायी। श्री राम ने कहा है कि काँग्रेस आलाकमान आदरणीय श्री मती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गाँधी जी के निर्देशानुसार आजादी के 75वीं वर्ष गाँठ पूरे एक वर्ष मनाया जाना है जिसके तहत आज लौह महिला प्रिय दर्शनी इन्दिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गई। स्वतंत्रता की लड़ाई में इन्दिरा गाँधी जी अपनी छोटी उम्र में महात्मा गाँधी जी, पंडित जवाहरलाल नेहरु जी, सरदार बल्लभ भाई पटेल जी, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी, डा०राजेंद्र प्रसाद जी, बाबू जगजीवन राम जी, लालबहादुर शास्त्री जी, सुभाष चन्द्र बोस जी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानीओं के साथ देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और भारत को आजादी दिलायी। श्री राम ने कहा है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी एवं इन्दिरा गाँधी जी देश की एकता-अखंडता के लिए अपनी कुर्बानी देकर आधुनिक भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अपिॅत करने वालों में:- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि एवं सकरा सु०विधान सभा क्षेत्र के काँग्रेस महा गठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, रामनवमी प्र०ठाकुर, मो०इस्तेयाक अंजुम, अनिता देवी, शिवम कुमार, अमित कु०चौधरी, रौशन कु०सिंह, अजय कु०कुशवाहा, उपेन्द्र कुमार, केसटो ठाकुर, राजेश कु०राय, प्रेम कु० मिश्रा, मो० जिसान अहमद, प्रशांत राज, राजेश कु०शुक्ला, अजय कु०राय, शिवजी राय, विजय कु०यादव, मो० साकीर अंजुम, बैधनाथ राय आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.