December 13, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मतगणना में हेराफेरी के कारण विजयी सरपंच प्रत्याशी रेखा देवी हारी उपविजेता को मिला विजेता का प्रमाण-पत्र। रिपोर्ट राहुल गुप्ता

1 min read

मतगणना में हेराफेरी के कारण विजयी सरपंच प्रत्याशी रेखा देवी हारी

उपविजेता को मिला विजेता का प्रमाण-पत्र।

हाजीपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट:-–

महुआ प्रखंड के भदवास पंचायत में मतगणना के दौरान हेराफेरी कर विजयी प्रत्याशी रेखा देवी को हराकर उपविजेता कुमारी ममता को जीता दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।जिसके विरुद्ध सरपंच प्रत्याशी रेखा देवी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन एवं मतगणना चार्ट की प्रति सौंपकर उक्त निर्वाचन को निरस्त कर विजेता का प्रमाण-पत्र जारी किये जाने की गुहार लगायी है।उक्त पदाधिकारियों को दिये गये आवेदन में भदवास पंचायत की सरपंच प्रत्याशी रेखा देवी ने लिखा है की विगत 26 नवंबर को संपन्न हुए मतगणना के दौरान मुझे कुल 1179 मत प्राप्त हुए थे जबकी मेरी प्रतिद्वंद्वी कुमारी ममता को 1278 मत दर्शाया गया जो की गलत है।यहां गौर करने वाली बात की बुथ संख्या -4 पर मात्र 377 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकी मतगणना में लगे कर्मियों द्वारा 100 मतों की हेराफेरी कर उक्त बुथ पर 477 मत दिखाकर कुमारी ममता को 99 मतों से विजेता घोषित कर दिया जाता है।जबकी वास्तविकता यह है की जब कुमारी ममता के मतों में से मतगणनाकर्मियों द्वारा हेराफेरी कर 100 मतों को घटा दिया जायें तो यह स्पष्ट हो जाता है रेखा देवी 1 मतों के अंतर से सरपंच पद पर विजयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.