January 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

पुलिस बनकर पहुंचा और की लूटपाट थाने के नारायणपुर बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की रात 12:55 बजे दिया घटना का अंजाम/रिपोर्ट नवनीत कुमार

पुलिस बनकर पहुंचा और की लूटपाट
थाने के नारायणपुर बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की रात 12:55 बजे दिया घटना का अंजाम
घर के लोगों के साथ की मारपीट, एक बोलेरो से छह की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
महुआ। नवनीत कुमार
पुलिस कह कर घर में प्रवेश कर बदमाशों ने लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस बीच विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। यह घटना थाने के नारायणपुर बुजुर्ग गांव में बीते शुक्रवार की रात गृह मालिक के अनुसार करीब 12:55 बजे घटी।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर बुजुर्ग गांव निवासी शिवचंद्र पासवान के घर पर आधी रात को एक बोलेरो से करीब आधे दर्जन की संख्या में बदमाश पहुंचे। वे गाड़ी से उतरकर दरवाजे खोलने को कहा। बदमाशों का कहना था कि वे लोग पुलिस हैं और उनके घर में अवैध सामान रखे जाने की सूचना मिली है। इसकी वे तलाशी लेंगे। जब देर रात होने का हवाला देते हुए घरवाले दरवाजा नहीं खोले तो बदमाश खिड़कियों में लगे शीशे को तोड़फोड़ करने लगे और बोले कि गोली मार देंगे। गृह मालिक शिवचंद्र पासवान के पुत्र संजय कुमार का कहना है कि उन्होंने पुलिस समझ कर किवाड़ खोल दी। इस बीच वह प्रवेश करते ही घर के सभी लोगों को कब्जे में ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनके मां के पहने जेवर भी छीन लिए। इस पर जब उनके पुत्र आयुष ने बोला तो उसे मारपीट कर दी। घर में बदमाश काफी देर तक उन लोगों को बंधक बनाए रखा और घर से सामान निकालते रहे। बताया जा रहा है कि आधी रात होने के कारण आसपास के लोग सोए थे और वह नहीं पहुंच पाए। बदमाशों को चले जाने के बाद भुक्तभोगी द्वारा मोबाइल से सूचना पुलिस को दी गई। भुक्तभोगी का कहना है कि इस तरह की घटना उनके घर पर पूर्व में भी हो चुकी है। पूर्व में भी पुलिस बनकर लुटेरे पहुंचे थे और घर में लूटपाट की थी। इस घटना से गांव के लोगों में भय व्याप्त है। लोगों का गाना है कि पुलिस का हवाला देकर बदमाश पहुंचते हैं और घटना का अंजाम देते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.