January 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजली / रिपोर्ट प्रभंजन कुमार मिश्रा

1 min read

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजली               रिपोर्ट प्रभंजन कुमार मिश्रा

हाजीपुर(वैशाली)सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महुआ की हृदयस्थली गांधी स्मारक चौक पर समाजिक संस्था राष्ट्रीय युवा समाजिक संघ के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायसो के सचिव सुमित सहगल ने किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी पूरा जीवन अपना मानवता की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया।उन्होंने हमेशा सत्य और अहिंसा के जीवनपथ पर चलने का संदेश दिया।आज हम सभी भारतवासी उनके उनके ऋणी हैं जिन्होंने सत्य और अहिंसा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।हम सबों को बापू के व्यक्तित्व और कृतित्व को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।कार्यक्रम में व्यापारी संघ के सचिव अमर गुप्ता,बबलू चौधरी,प्रेम चौधरी,अजय गुप्ता, संजीव सागर,मुकेश कुमार गुप्ता,अजय ठाकुर,अशोक जयसवाल,प्रोफेसर अरुण सहित अन्य लोग शामिल थे।वहीं पातेपुर प्रखंड कार्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण एवं सभी राष्ट्रीय जनता दल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 74 वां शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजली दी।इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी महानुभावों ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों और उनके विचारों को हम सब लोगों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें और उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में शामिल करें।आज गांधी के देश में गांधी के हत्यारे को कुछ लोग पूजा करते हैं जो एक बहुत बड़ा अपराध है।जिन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी भारत के लिए वक्फ किया।इस अवसर पर पातेपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मौके पर प्रोफेसर गणेश यादव,परमहंस राय सरपंच,बुलाकी महतो,रविन्द्र कुशवाहा,समर आलम जिला महासचिव व अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।वहीं जन्दाहा प्रखंड कार्यालय पर राजद नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खराज ए अकीदत पेश किए।मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.