January 31, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

टीचर्स ऑफ बिहार ने मंगलवार से प्रारंभ हो रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए आयोजित किया ऑनलाइन काउंसलिंग क्लासेज “अभ्युदय 2.0”

1 min read

टीचर्स ऑफ बिहार ने मंगलवार से प्रारंभ हो रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए आयोजित किया ऑनलाइन काउंसलिंग क्लासेज “अभ्युदय 2.0”

प्रदेश में मंगलवार से प्रारंभ हो रहे उच्चतर माध्यमिक कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए टीचर्स ऑफ बिहार की एक खास मुहिम “अभ्युदय 2.0” एक कदम उत्कृष्टता की ओर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज पर आयोजित की गई। इस ऑनलाइन काउंसलिंग क्लासेज कार्यक्रम “अभ्युदय 2.0” में बिहार के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित जाने-माने विषय विशेषज्ञ शिक्षक शामिल हुए। इन शिक्षकों में पटना जिले के शिक्षक डॉ. अरुण दयाल ने गणित, डॉ. पूजा चौधरी ने विज्ञान, डॉ. अंकिता कुमारी ने हिंदी, किशनगंज जिले के शिक्षक विवेक कुमार ने वाणिज्य, डॉ. सुमन कुमार ने कला एवं सिवान जिले की शिक्षिका डॉ. शोभा कुमारी ने अंग्रेजी विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी बच्चों के बीच साझा किया। इस ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम का संचालन मॉडरेटर बक्सर जिले के शिक्षक सोनू कुमार वर्मा ने किया।
टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि टीचर्स ऑफ बिहार बच्चों के हित में सदैव कुछ विशेष करने का प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में “अभ्युदय 2.0” उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई जिसमें किशनगंज जिले की शिक्षिका कुमारी गुड्डी का ऑनलाइन काउंसलिंग क्लासेज “अभ्युदय 2.0” में शामिल सभी शिक्षकों से समन्वय स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। जिसके फलस्वरूप यह ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम “अभ्युदय 2.0” सफल हुआ। उन्होंने मंगलवार से प्रारंभ होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के विभिन्न जिले के सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही इस कोरोना काल में उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी “स्कूल ऑन मोबाइल” कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जो कोरोना काल के बाद भी नियमित रूप से संचालित होती रहेगी।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार एवं तिरहुत प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी सह वैशाली ज़िले के शिक्षक मो. नसीम अख़्तर ने संयुक्त रूप से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.