पीआरओ कुंदन कुमार को महिला विकास मंच ने किया श्रेष्ठ पुरुष सम्मान से सम्मानित
पीआरओ कुंदन कुमार को महिला विकास मंच ने किया श्रेष्ठ पुरुष सम्मान से सम्मानित
पटना : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के होटल कासा पिकोला में महिला विकास मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पीआरओ कुंदन कुमार को बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमनी मिश्रा, महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूणिमा एवं राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने संयुक्त रूप से श्रेष्ठ पुरुष सम्मान से सम्मानित किया गया। कुंदन कुमार को यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान के लिए दिया गया। उनके अलावा यह सम्मान कुल 51 पुरुषों को महिला विकास मंच की ओर से दिया गया।
सम्मान पाकर कुंदन कुमार ने खुशी जाहिर की और कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला विकास मंच द्वारा श्रेष्ठ पुरुष सम्मान समारोह का आयोजन एक अनूठी पहल है। मैं महिला विकास मंच का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे कार्यों को इस सम्मान के लायक समझा।
आपको बता दें कि कुंदन कुमार अभी हाल में ही राष्ट्रीय सम्मान एवं कल्याण मित्र सम्मान से सम्मानित हो चुके है। कुंदन कुमार मूलत: मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत घोसरामा के रहने वाले हैं। वे लगभग 12 वर्षों से जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्यरत हैं और अब तक कई भोजपुरी फिल्मों के लिए जनसंपर्क कर चुके हैं। इसके अलावा कला के अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। वे कई व्यवसायिक कार्यक्रमों को भी अपने कार्य कौशल से सफल बना चुके हैं।