April 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

जुम्मा तुल विदा का नमाज अदा करने के लिए उमड़ी भीड़

1 min read

जुम्मा तुल विदा का नमाज अदा करने के लिए उमड़ी भीड़
महुआ के जामा मस्जिद, शाही मस्जिद के अलावा विभिन्न गांवों के मस्जिदों में दोपहर में अदा की गई अलविदा की नमाज
महुआ, नवनीत कुमार
रमजान के पाक महीना में जुम्मा तुल विदा का नमाज अदा करने के लिए महुआ के विभिन्न मस्जिदों, ईदगाहो, मदरसों आदि पर रोजेदारों की भारी भीड़ उमरी। भीड़ से स्थल छोटा पड़ गया। यहां दोपहर में रोजेदारों ने नमाज अदा कर परिवार समाज और राष्ट्र की खुशहाली के साथ आवाम और वतन की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी।
महुआ के मुकुंदपुर स्थित तौहिद नगर स्थित जामा मस्जिद में रमजान के अलविदा जुम्मा का नमाज अदा करने के लिए भारी भीड़ हुई। यहां शब्बीर अहमद, सरवर, मौलाना राजा उल्लाह सल्फी, सोनू, नक्की साहब आदि के नेतृत्व में रोजेदारों ने नमाज अदा की। शब्बीर अहमद ने बताया कि अब चांद होने पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। इधर महुआ के ऐतिहासिक शाही मस्जिद पर नमाजियों की इतनी भीड़ हो गई कि सड़क पर दरी बिछाकर जमात खड़ा करना पड़ा। यहां इमाम मौलाना सद्दाम हुसैन उर्फ तौसीफ रजा व मदरसा के मौलाना मोआज अहमद, हाफिज तौकीर सैफी, फूल बाबू सिकंदर आजम, अबुल कलाम आदि ने रोजेदारों को रमजान के पाक महीने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह महीना गुनाहों से तौबा कर अल्लाह की इबादत करने की है। उन्होंने नमाजियों से गरीबों की सेवा करने और उन्हें हर संभव मदद करने को कहा। साथ ही आवाम की सुरक्षा और मुल्क की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने की नसीहत दी। यहां वार्ड पार्षद अरुण सिंह पहुंचकर रोजेदारों से गले मिले और उन्हें ईद की आगामी बधाई दी। रोजेदारों ने नमाज अदा कर लोगों में आपसी सद्भाव, प्रेम, अपनत्व, भाईचारा बनाए रखने के साथ-साथ आवाम और मुल्क की सुरक्षा के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। उधर चकमजाहिद, डोगरा, लक्ष्मीपुर, चांदसराय, अबाबाकरपुर, सेहान, खाजेचांद, हकीमपुर, कन्हौली सैदपुर, मधौल आदि स्थानों पर भी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों पर जुम्मा तुल विदा का नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भीड़ हुई। बताया गया कि अब चांद निकलने पर ईद की नमाज सुबह में सभी मस्जिदों पर अदा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.