August 9, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया गया मोहर्रम, खिलाड़ियों ने करतब दिखा लोगों का दिल जीता

1 min read

अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया गया मोहर्रम, खिलाड़ियों ने करतब दिखा लोगों का दिल जीता

 

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर /समस्तीपुर । : – – – जिले के ताजपुर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में आज मंगलवार को हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की दसवीं का भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से अखाड़ा निकाला गया । इस मौके से हास्पिटल चौक से नीम चौक तक समस्तीपुर जाने वाली सड़क के दोनों किनारों रंग बिरंगे बल्ब से रौशनी का इंतजाम किया गया । ताकि भिन्न-भिन्न अखाड़े के खेलाडी देर रात तक अपने खेलों का प्रदर्शन कर सके । जानकारी के अनुसार सदर अखाड़ा – दर्जा मुहल्ला, हुसैनिया अखाड़ा – पच्छिम मुहल्ला, इस्लामिया अखाड़ा – दरगाह रोड एवं मुर्गीया चक एवं इंडिया अखाड़ा – ताजपुर पानी टंकी सहित कुल बत्तीस अखाड़ा ताजपुर समेत अन्य जगहों से निकाली जाती हैं । इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अजब गजब खेल का प्रदर्शन किया । खेल देखने के लिए दूर दराज से लोग चौक चौराहे पर भीड़ जुटी रही । मुहर्रम को लेकर इतिहास है कि नौवीं, दसवीं मुहर्रम को गहरा यानी गम दरा ( गम ताजा हो जाता ) दसवीं मुहर्रम को पहलाम कहा जाता है। जबकि देर शाम हास्पिटल चौक से पच्छिम कर्बला पोखर स्थित कब्रिस्तान कर्बला में ताजिया, बद्दी, देर रात दफन करने की परंपरा कहा जाता है । मुहर्रम की दसवीं हजरत मुहम्मद के नवासे एवं हजरत अली और फातिमा के बेटे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार में मनाया जाता है । इस मुहर्रम पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं मुहर्रम कमिटी के शामिल थे । बताते चलें कि शदर अखाड़ा की अध्यक्षता कर रहे एकबाल अहमद, वशी अहमद, भावी चेयरमैन आकिल इकवाल, अबु बकर, हैदर अली शाबरी एवं हाजी एकलाख अहमद , पच्छिम मुहल्ला अखाड़ा की अध्यक्षता कर रहे हाजी कासीम, मो0 मनौवर अली, मो0 आलम, मो0 ज़्जवी , मो0 अशफ़ाक, चांदनी चौक इस्लामिया अखाड़ा की तरफ से जाबेद अकरम, इबल मरहूम फैज अकरम बच्चा बाबू , मो0 लडढू, फिरदौस रिज़वी , मो0 सुहैल , मो0 मिंटू , ताजपुर पानी टंकी इंडिया अखाड़ा की तरफ से मो0 शमी, अन्ना विक्की , मो0 फिरोज, मो0 आलम एवं दरगाह रोड इस्लामिया अखाड़ा की तरफ से तबरेज आलम , मो0 सरफू , मो0 यहिया, मो0 तौकीर, उमैर होदा सहित सभी अखाड़ों के कमिटी ने शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.