May 1, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार में कोरोना के नये लहर में बदहाल-बिहार । समस्तीपुर (जकी अहमद)

1 min read

बिहार में कोरोना के नये लहर में बदहाल-बिहार ।

समस्तीपुर (जकी अहमद)

समस्तीपुर के सीनियर राजद लीडर अकबर अली ने कहा है कि बिहार में कुल 11875 सरकारी अस्पताल ‘ इनमें से 9949 पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य उपकेन्द्र ‘ शेष 2026 में डाक्टरों एवं नर्सों की कोई व्यवस्था नहीं है।
डाक्टरी पेशा सेवा से जुड़ा हुआ है ‘ लेकिन दुर्भाग्य से आज यह व्यवसाय बन गया है। सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डाक्टर एवं मेडिकल कर्मचारियों के मन में यह भाव गहराई तक बैठ गया है कि-यहाँ सरकारी अस्पतालों में सिर्फ़ मजबूर ‘ गरीब और असहाय लोग ही आते है। ऐसे में गरीब मरीजों के इलाज आधे-मन से किया जाता है ‘ वही अस्पतालों में रसूखदार व्यक्ति पहुँच जाए तो उसके प्रति डाक्टर एवं मेडिकल कर्मचारी का रवैया तुरंत बदल जाता है। बिहार में लगभग सभी शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगी के समान ही है। बिहार में 95 फीसदी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू ‘ वेंटिलेटर ‘ ट्रामा सेंटर ‘ एम आर आई टेस्ट और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नही के बराबर है।बिहार में हर आवाज़ में डर ‘ हर चेहरा पर नाउम्मीद ‘ आड बिहार के घरों में कोरोना लहर ने अपनी दस्तक से हाहाकार मचा रखा है ‘ वो डर के सायें में है। कोविड की पहली लहर के बाद-केंद्र सरकार-राज्य सरकार को 03 स्तरों पर तैयारी करनी चाहिए थी-(1) फिज़िकल इंफ़्रास्ट्रक्चर (2) ह्मुन रिसोर्स और (3) सप्लाई चैन आॅफ मेडिसिन ‘ सरकार ने तीनों स्तरों पर कोई तैयारी नही किया गया ‘ कि-फिर अचानक कोरोना का दुसरा लहर कहर वरपा रही है।बिहार सरकार ने अपने वित्तीय बजट-वर्ष 2021-2022 में स्वास्थ्य के लिए-13’264 करोड रूपया का प्रावधान है ‘ जिसमें-6900 करोड रूपया योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे-जबकि 6300 करोड रूपया स्वास्थ्य संबंधी निर्माण कार्यों में उपयोग हो रहे है। जबकि बिहार में स्वास्थ्य की वर्तमान स्तिथी में ये प्रस्तावित राशि काफी कम है ‘ इस राशि की अधिक जरूरत ‘ डाक्टरों की भर्ती ‘ नर्सिंग की भर्ती ‘ पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती ‘ अन्य मेडिकल स्टाफ की भर्ती एवं राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बडे पैमाने पर आपातकालीन व्यवस्था पर खर्च किया जांना चाहिए था। बिहार में एक डाक्टर 07 से 10 मरीज़ को अच्छे से देख सकते है-लेकिन आज रोजाना-350 मरीजों को देखते है-यानि बिहार का डाक्टर सामान्य से 50 गुना अधिक मरीज देखते है। बिहार की आम जनता को सुशासन की सरकार अस्पतालों में बडे पैमाने पर-बेड ‘ आक्सीजन ‘दवाईया और अच्छी सुविधाओं का होना अनिवार्य है।माननीय मुख्यमंत्री जनाब नितीश कुमार जी-बिहार का हर आम-जनता ‘ राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है ‘ सरकारी सभी सुविधाओं का मॉनीटरिंग आप अपने हाथों में रखिए। जय हिंद ‘ जय भारत ‘ जय संविधान ‘ मोहम्मद अकबर अली ‘ प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.