March 23, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद में दानापुर शाखा को दिल्ली में सम्मानित किया गया।

1 min read

केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद में दानापुर शाखा को दिल्ली में सम्मानित किया गया।

पटना: केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद नई दिल्ली के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन केन्द्रीय जल आयोग के नया पुस्तकालय सभागार में मंचासीन माननीय श्रीअमिताभ खर्रे -पूर्व निदेशक, रेलवे भर्ती बोर्ड, श्री भगवान दास पटोरिया, श्री वी.पी. पांडेय एवं सभाध्यक्ष श्री कुश्विन्दर वोहरा अध्यक्ष-केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय वर्ष शक 1945-46 (वर्ष 2023- 25,) के लिए 25सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं परिषद के राष्ट्रीय प्रधान तथा महामंत्री का चुनाव भी हुआ , जिसमें श्री कुश्विन्दर वोहरा, माननीय अध्यक्ष केन्द्रीय जल आयोग नई दिल्ली राष्ट्रीय प्रधान एवं श्री विनीत रावत-पी.जी.टी, केन्द्रीय विद्यालय,नई दिल्ली राष्ट्रीय महामंत्री पद पर अगले 02 वर्षों के लिए चुनाव जीतकर पदस्थापित हुए।

25 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों में पूर्व मध्य रेल के दानापुर से मुन्नी कुमारी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दिनेश शर्मा निर्वाचित हुए।
उक्त अवसर पर परिषद द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हिन्दी में वैज्ञानिक लेख, साहित्यिक लेखन, टिप्पण प्ररूप लेखन, कम्प्यूटर पर टंकण, विषय आधारित वाक आदि प्रतियोगिताओं के देश के विभिन्न प्रांतों से आये विजेता प्रतिभागियों को परिषद के प्रतीक मेमेंटो,अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। मौके पर परिषद के पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के मेमेंटो और प्रशस्ति पत्र से राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च सक्रिय शाखा सम्मान से सम्मानित किया गया,जिसे पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर शाखा की ओर से प्रबंध मंत्री व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य – श्रीमति मुन्नी कुमारी ने प्राप्त किया। दानापुर शाखा को भी सक्रियता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री पंकज दीवान को पुनः परिषद का मानद निदेशक और श्री रणजीत प्रसाद, को संयोजक भारतीय रेलवे एवं पश्चिम बंगाल के पद पर अगले दो वर्षों के लिए नामित किया गया। रणजीत प्रसाद को हिन्दी प्रयोग प्रसार कार्य में निरन्तर उत्कृष्ट भूमिका के लिए अंगवस्त्र और परिषद प्रतीक मेमेन्टो प्रदान कर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री कुश्विन्दर वोहरा ने विशेष हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया ।
नव निर्वाचित महामंत्री ने परिषद के गौरवशाली पृष्ठभूमि के आलोक में आगामी दिनों में परिषद के उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने वाले कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के सुदृढ़ीकरण हेतु काम करते रहने का आह्वान किया और देश के विभिन्न हिस्सों से आए विजेता प्रतिभागियों एवं परिषद के राजभाषा हिन्दी सेवी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
इस अवसर दानापुर शाखा के आजीवन सदस्य डाॅ.बिजय कुमार सिंह,तनबीरूल हक एवं श्री ए.के.निराला भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.