महुआ राजद ने जयंती पर श्रद्धा पूर्वक डॉ राम मनोहर लोहिया को याद किया।
1 min read
महुआ राजद ने जयंती पर श्रद्धा पूर्वक डॉ राम मनोहर लोहिया को याद किया।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली ! महुआ राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले प्रख्यात समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी एवं संचालन नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने की । वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर लोहिया का जीवन अपने विचारधारा एवं सिद्धांत की राजनीति के लिए याद किए जाएंगे। उनके बताए हुए आदर्श पर चल कर ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है ।आज कुछ फिरकाप्रस्त ताकते देश को खंडित करने पर तुला हुआ है, जो कि उनकी मंसूबा कभी पूरा नहीं हो सकता। यह देश अमन-चैन भाईचारे का पैगाम देने वाला सभी वर्ग, जाति ,धर्म के लोगों का है । डॉक्टर लोहिया के विचार को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाना होगा। समारोह को संबोधित करने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता विधानसभा प्रभारी मो सरफ़राज़ज एजाज, रमाशंकर प्रसाद यादव, रणविजय यादव , सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
