जीव के उद्धार वास्ते जगत में आए साहेब कबीर ; साहेब अजय दास ।
जीव के उद्धार वास्ते जगत में आए साहेब कबीर ; साहेब अजय दास ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली! महुआ ,प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा ग्राम वार्ड संख्या एक में पूर्व ग्रामीण पुलिस लक्ष्मण साहेब के निवास स्थान पर कबीर मत के अनुयायियों का सत्संग व भंडारा का भव्य आयोजन किया गया ।इस मौके पर बड़ी संख्या में कबीर मत के संत व भक्तजन उपस्थित हुए। भजन कीर्तन के माध्यम से विभिन्न कबीर मठ के महंत का आशीर्वचन भी प्राप्त हुआ ।इस मौके पर संगीत में प्रवचन करते हुए मिर्जानगर कबीर मठ के साहेब अजय दास ने कहा कि यह जीव भर्म में भूला हुआ है। अपने साईं की चिंता छोड़ ,संसार में फंसा हुआ है ।ऐसे ही भूले भटके जीवो के उद्धार वास्ते साहेब कबीर का प्रादुर्भाव हुआ । उन्होंने जीवों को चेताया और करनी करा कर उसका उद्धार किया। सत्संग में पनापुर साहेब रामस्वरूप दास, छौरहिया साहेब त्रिभुवनदास ,मिर्जानगर साहेब उपेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में अगुआ मूर्ति एवं श्रद्धालु अनुयाई गण उपस्थित थे । इस अवसर पर सत्संगियो के अलावे कई मत मजहब के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धा पूर्वक उपस्थित थे । सत्संग में लक्ष्मण साहब के अलावे अरविंद कुमार ,जयबिंद कुमार,गौतम कुमार, रामप्रवेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र पासवान शास्त्री, वर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पूर्व जद यू अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, रामसागर सिंह, सुधीर मालाकार,लालदेव पासवान, नंदलाल पासवान, सुरेंद्र सिंह, सुपौल टरीया मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार राय, संतलाल पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में कबीरपंथी भक्तजन उपस्थित थे ।
