July 27, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

ताजियादार अखड़िया सहित अधिकारियों के अलावे गणमान्य लोगों के उपस्थित में बैठक की गई ।

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।

हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 गोरौल थाना क्षेत्र के हरशेर गांव स्थित गुलाम रसूल साह के मजार पर मुहर्रम को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी साजिद अली के अध्यक्षता में ताजियादार अखड़िया सहित अधिकारियों के अलावे गणमान्य लोगों के उपस्थित में बैठक की गई ।गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट। हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 गोरौल थाना क्षेत्र के हरशेर गांव स्थित गुलाम रसूल साह के मजार पर मुहर्रम को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी साजिद अली के अध्यक्षता में ताजियादार अखड़िया सहित अधिकारियों के अलावे गणमान्य लोगों के उपस्थित में बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी साजिद अली ने ताजियादार एवं अखड़ियों को हदीश का हवाला देते हुए कहा कि अमन शांति व्यव्यस्था बनाए रखने के लिए सुलह हुदैबिया को याद करें और मुहर्रम जैसे महापर्व को अमन व शांति के साथ मनाएं । कुछ उपद्रवि लोग माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं , उपद्रवियों के छोटी छोटी गलतियों के कारण ही आपसी सौहार्द बिगड़ता है और इसका नतीजा पूरे समाज पर पड़ता है , प्रखंड विकास पदाधिकार उदय कुमार ने कहा कि इस बार मुहर्रम शनिवार के दिन पड़ता है और जलाभिषेक करने वाले कांवरिया भी एनएच से गुजरती जिसके कारण अधिक भीड़भाड़ रहती है और यह भीड़ भाड़ रात के 10 बजे तक रहती है । इसलिए सभी तजियादार से आग्रह है कि वे अपना ताजिया एनएच पर 10 बजे के बाद ही लेकर आएं , थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी समुदाय के नौजवानों से आग्रह करते हुए कहा है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमको आपका सहयोग चाहिए । कहा कि उपद्रवियों पर अधिक ध्यान देना है । बैठक में अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर , महताब खान , इरशाद अहमद , रत्नेश कुमार भगत , रघुनाथ महतो , अंजय कुमार , मो जमशेद , मो मुस्ताक , मो मयूर, मो इकबाल , इम्तियाज अहमद फैज वारसी, शिवशरण पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी साजिद अली ने ताजियादार एवं अखड़ियों को हदीश का हवाला देते हुए कहा कि अमन शांति व्यव्यस्था बनाए रखने के लिए सुलह हुदैबिया को याद करें और मुहर्रम जैसे महापर्व को अमन व शांति के साथ मनाएं । कुछ उपद्रवि लोग माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं , उपद्रवियों के छोटी छोटी गलतियों के कारण ही आपसी सौहार्द बिगड़ता है और इसका नतीजा पूरे समाज पर पड़ता है , प्रखंड विकास पदाधिकार उदय कुमार ने कहा कि इस बार मुहर्रम शनिवार के दिन पड़ता है और जलाभिषेक करने वाले कांवरिया भी एनएच से गुजरती जिसके कारण अधिक भीड़भाड़ रहती है और यह भीड़ भाड़ रात के 10 बजे तक रहती है । इसलिए सभी तजियादार से आग्रह है कि वे अपना ताजिया एनएच पर 10 बजे के बाद ही लेकर आएं , थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी समुदाय के नौजवानों से आग्रह करते हुए कहा है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमको आपका सहयोग चाहिए । कहा कि उपद्रवियों पर अधिक ध्यान देना है । बैठक में अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर , महताब खान , इरशाद अहमद , रत्नेश कुमार भगत , रघुनाथ महतो , अंजय कुमार , मो जमशेद , मो मुस्ताक , मो मयूर, मो इकबाल , इम्तियाज अहमद फैज वारसी, शिवशरण पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.