इंस्पेक्टर उदय जैसे शिष्य पाकर गदगद हुए गुरुदेव अनिल कुमार।
इंस्पेक्टर उदय जैसे शिष्य पाकर गदगद हुए गुरुदेव अनिल कुमार।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !हाजीपुर, जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर निवासी शिक्षक अनिल कुमार को वर्ष 2023 के लिए राज्य स्तरीय शिक्षा रत्न से नवाजा गया, तो वही उनके शिष्य बभनटोली निवासी उदय कुमार थाना प्रभारी से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति हुई। गुरु शिष्य दोनों अपने कामयाबी की बुलंदियों पर है और एक दूसरे को बधाई व सम्मान देकर हर्षोलाहित हो रहे हैं ।गुरुदेव अनिल कुमार के शिष्य थाना प्रभारी से पदोन्नति कर बने इंस्पेक्टर उदय कुमार अपने गुरुदेव के आवास जाकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद पाया ।इंस्पेक्टर उदय जैसे शिष्य पाकर गुरुदेव अनिल फूला न समा रहे हैं ।दोनों गुरु शिष्य के खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा ।गुरुदेव अनिल कुमार ने अपने शिष्य उदय कुमार को आशीर्वाद देते हुए कहा की अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा न्यायपूर्ण कार्य करते हुए आगे की ओर बढ़ते रहे ।जिससे समाज व राष्ट्र का भला हो सके। इंस्पेक्टर उदय कुमार अपने गुरुजनों, दोस्तों, शुभचिंतको के लिए एक साधारण सा व्यक्तित्व लेकर मिलना जुलना ,बातें करना उनकी पहचान है।