रेलवे पुलिस ने दो बैग से बरामद किया 24 बोतल अंग्रेजी शराब-
1 min read
रेलवे पुलिस ने दो बैग से बरामद किया 24 बोतल अंग्रेजी शराब
रिपोर्ट गोपाल सहनी
सोनपुर(सारण)आरपीएफ सोनपुर के पोस्ट निरीक्षक प्रभारी रुपेश कुमार अपने साथ सहायक उप निरीक्षक जाफर अली आरक्षि सुभाष यादव एवं आरक्षि दिनेश कुमार राय को लेकर सोनपुर स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे उसी क्रम में गाड़ी संख्या 19053dn सोनपुर स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या 02 पर समय 6:40 बजे से 6:42 बजे आकर रुकी।रुकने पर चेकिंग के क्रम में उक्त गाड़ी के इंजन से दूसरा साधारण कोच के पूर्वी साइड के बाथरूम के गैलरी में दो लावारिस बैग पड़ा हुआ था! लावारिस बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ करने पर कोई अपना होना नहीं बताया! बैग को खोलकर चेक किया गया तो एक मैरून कलर का ट्रॉली बैग में 12 अदद अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की बैच नंबर 0149 26/07 /2023 तथा दूसरे आसमानी कलर के ट्रॉली बैग में 12 अदद अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की बैच नंबर 0149 26/07 /2023 प्रत्येक में 750 ML फॉर सेल इन हरियाणा था! बिहार में शराब बंद होने व बैग लावारिस अवस्था में रहने के कारण जपती सूची बनाकर बरामद शराब जप्त किया गया एवं सहायक उप निरीक्षक जफर अली के द्वारा राजकीय रेल पुलिस सोनपुर को इस संबंध में एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया जिसके आधार पर जीआरपी सोनपुर द्वारा मामला संख्या-203/23 दि. 17/09/23 U/S 30(a) बिहार मध् निषेध उत्पादक संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज की गई। बरामद अंग्रेजी शराब कुल 18 लीटर था एवं प्रत्येक 750 ml का 550 रुपए एवं कुल मूल्य 13200/_ रुपया है!