October 19, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की प्रबंध समिति के बैठक सम्पन्न।

1 min read

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की प्रबंध समिति के बैठक सम्पन्न।

रिपोर्ट :गोपाल सहनी
छपरा:-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छपरा के प्रबंधन समिति की बैठक सदर अस्पताल के डी.आई.ओ. में कार्यालय में आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के चेयरमैन डा. चन्देश्वर सिंह के द्वारा की गयी। पूर्व की बैठक में रेड क्रॉस भवन की दयनीय स्थिति को सु‌धारने के लिए निर्णय लिया गया था कि भवन की मरम्मत करा के रंगरोगन का कार्य करना आवश्यक है। 6 सितम्बर से 27 सितम्बर तक की अवधि में भीतर की मरम्मत एवं रंगाई का कार्य
पूरे भवन में करा दी गयी है। पूर्व में सचिव जीनत मसीह ने पिछली बैठक भी कार्यवाही प्रस्तुत किया जिसकी सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुष्टि की। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तथा ‘सेवा पखवाडा अन्तर्गत रक्तदान शिविर का कार्य किया गया। जिसमें रोटरी, आई .टी.बी .पी. रेड क्रॉस के स्वयंसेवी ने कार्यक्रम को सफल बनाया । आज की मीटिंग में सर्वसहमति से अगले कार्यक्रम की योजना बनाई गयी। जिसमे 21 अक्टूबर 23 से 24 अक्टूबर 23 तक दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति नगरपलिका चौक पर फस्ट एड कैम्प का आयोजन होगा। 22 अक्टूबर को लायंस के साथ खैरा में कार्यक्रम होगा 5 नवम्बर को और 23 को बिचला तेलचा गोदाम के पास स्थित दलित वस्ती में स्वास्थ्य जाँच का कार्यक्रम रखा गया है।रक्तदान कार्यक्रम प्रति माह होता है।बैठक में उपाध्यक्ष एच. के.वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह जिला प्रतिनिधि डा. हरेन्द्र सिंह, डॉ सहजाद आलम, डा. पराशर जी,जितेन्द्र कुमार,श्री गंगोत्री प्रसाद,डॉ मुन्नी कुमारी ने अपने अपने सुझाव दिए। नए सदस्यों को शामिल करने का अभियान चलाया जाना है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुन्नी कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.