November 2, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

करवा चौथ पर सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी अखंड सौभाग्य

1 min read

करवा चौथ पर सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी अखंड सौभाग्य
महुआ। रेणु सिंह
करवा चौथ पर बुधवार की देर शाम सुहागिनों ने चांद का दीदार कर अखंड सौभाग्य की कामना की। चलनी से चांद के साथ-साथ पति का भी दीदार किया और उन्हीं के हाथों अन्न जल ग्रहण कर व्रत को तोड़ा।
व्रती सुहागने दिनभर निर्जला उपवास रखा और चांद निकलने पर उनकी पूजा की। चलनी में दीए जलाए और चांद के साथ-साथ पति को देखा। उनके चरण धोए तिलक लगाया और उन्हीं के हाथ से जल ग्रहण की। व्रत कर रखी उपसभापति रोमी यादव, वंदना कुमारी, प्रिया कुमारी श, नीतू, रेखा, आशा, सोनम, काजल, संगीता, पूजा रेखा आदि ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को सुहागने अखंड सौभाग्य की प्राप्ति को लेकर नए वस्त्र में सोलहो श्रृंगार से परिपूर्ण होकर व्रत रखती है। रात में चांद को निकलने पर दीदार कर व्रत तोड़ा जाता है। यह व्रत सुहागानों के लिए अति फलदायी है। इसे करने से महिलाएं सदा सुहागन रहती है। व्रत को लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह और उमंग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.