एकादशी के अवसर पर जामापुर मे तुलसी विवाह का आयोजन
1 min read
एकादशी के अवसर पर जामापुर मे तुलसी विवाह का आयोजन
रिपोर्ट : आदित्य कुमार सिंह, सिवान
जीरादेई:- प्रखंड के जामापुर मे हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । इस मौके पर वेद मंत्र गूंजते रहे। यहां पंडितों द्वारा विधिवत तुलसी विवाह संपन्न कराया गया। जिसको लेकर इलाका भक्ति भाव में सराबोर रहा।वही इस अवसर पर समाजसेवी चन्द्रमा सिंह ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को हरि प्रबोधिनी एकादशी देवोत्थान के मौके पर तुलसी विवाह होता है। इस दिन माता तुलसी का विवाह महोत्सव विभिन्न जगहों पर संपन्न हुआ था। पवित्र तुलसी विवाह के मौके पर जामापुर व जीरादेई में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रती महिलाओ द्वारा विधि विधान के साथ तुलसी विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए। जिससे स्थल भाव विभोर हो चला। किरण देवी, धीरज देवी , अनुष्का कुमारी, अनुराधा देवी , प्रिया देवी ने बताया कि माता तुलसी सबसे पवित्र है। यह घर आंगन की शोभा के साथ पूज्यनीय होती है। इनकी पूजा सालों भर लोग घर आंगन में करते हैं। इस दिन भगवान विष्णु चातुर्मास के बाद जगते हैं। इसके बाद सारे शुभ कार्य पर लगे विराम समाप्त हो जाते हैं।