December 7, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

अनुदानित विद्यालय के प्रांतीय संयोजक की बैठक आज ।

अनुदानित विद्यालय के प्रांतीय संयोजक की बैठक आज ।

रिपोर्ट :आदित्य कुमार सिंह, जिरदेई सिवान 
जीरादेई । भंटापोखर शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को अनुदानित शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते प्राचार्य पारस सिंह कुशवाहा ने बताया किआगामी शुक्रवार को बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद ‘साधु’ शहीद बालिका उच्च विद्यालय भंटापोखर के सभा भवन में अनुदानित शिक्षकों की समस्या पर विचार विमर्श कर उसकी समाधान का रूप रेखा बनाएंगे । उन्होंने बताया कि राज्य के 611 रिजल्ट अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता निलंबित बिहार सरकार का घोर अन्यायपूर्ण एवं तानाशाही निर्णय है जिससे बिहार की माध्यमिक स्तर की शिक्षा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा ।प्राचार्य धनञ्जय श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे अधिक रिजल्ट अनुदानित विद्यालय के छात्रों का होता है तथा तीस वर्षों से इसके शिक्षक भूखों रहकर गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देते आ रहे है अभी 10 साल का अनुदान भी बाकी है इसके वावजूद सरकार शिक्षकों एवं छात्रों पर ध्यान नहीं दे रही है दूसरी ओर जितने भी उत्क्रमिक सरकारी विद्यालय है वह कोई भी शर्त पूर्ण नहीं करता है फिर भी उसका कोड निलंबित नहीं किया गया ।इस मौके पर प्राचार्य रासबिहारी सिंह,कृष्ण कुमार सिंह सहित तमाम विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.