करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर बिहार क्षत्रिय महासभा ने करा विरोध जताया।
करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर बिहार क्षत्रिय महासभा ने करा विरोध जताया।
रिपोर्ट नागेंद्र कुमार /सुधीर मालाकार ।
वैशाली ! पातेपुर,
राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर बिहार क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने शोक सभा का आयोजन कर करा विरोध जताया।इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया ।
बताते चले कि पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गाड़ा गांव में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह दीक्षा ग्रुप के निदेशक अमित कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर शोक सभा का आयोजन किया ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमित ने कहा कि हिंदू समाज के हर मुद्दों पर आवाज उठाने वाले सुखदेव सिंह की हत्या राजनैतिक साजिश से की गई है ।उन्होंने केंद्र सरकार से 10प्रतिशत आरक्षण से लेकर अपने संगठन के साथ राजपूत समुदाय और हिंदू समुदाय के मुद्दों पर आवाज बुलंद करते रहे हैं, और उन्होंने फिल्म “पद्मावती” के विरुद्ध भी कड़ा स्थान लिया है।वक्ताओं ने उसके आत्मा की शांति के साथ उनके परिवार के लोगों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की ईश्वर से प्रार्थना किया।हत्यारा को कड़ी से कड़ी सजा की मांग किया है।शोक सभा में सुनील कुमार सुमन,गौरव कुमार सिंह,दयानंद सिंह,मनीष कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह,राजीव रंजन सिंह,अनमोल कुमार सिंह,रंजन राणा,रंजीत कुमार,अविनाश सिंह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।