January 17, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बच्चों के कई सवालों ने पदाधिकारी सहित विद्यालय प्रशासन को चौकाया

बच्चों के कई सवालों ने पदाधिकारी सहित विद्यालय प्रशासन को चौकाया
संवाद कार्यक्रम में स्कूल में शिक्षकों की लेट लतीफी सहित कई सवालों के घेरे में आया विद्यालय प्रशासन
महुआ। रेणु सिंह
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बच्चों के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी उस समय भौचक रह गए, जब बच्चों ने एक से एक समस्याओं पर सवाल की झड़ियां लगानी शुरू कर दी। मंगलवार को यहां कन्हौली बिशनपरसी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली गढ़वाल में बच्चों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे एसडीओ अपूर्वा त्रिपाठी के समक्ष बच्चों द्वारा स्कूल की समस्याओं पर कई सवाल खड़े किए गए। यहां छात्रा प्रीति, शालिनी, आलिशा आदि ने सवालों की झड़ी लगाकर विद्यालय प्राचार्य को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पेयजल की समस्या कायम है। शौचालय से लेकर स्कूल परिसर की साफ सफाई नहीं हो पाती। यहां बच्चों को खेलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही पढ़ाई के सवाल पर विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी, कंप्यूटर लैब की व्यवस्था नहीं होना, स्मार्ट क्लास का नहीं चलना, लाइब्रेरी का नहीं होना, कंप्यूटर क्लास नहीं चलना आदि को गिनाया। उन्होंने यह कहकर चौकाया कि स्कूल में जब शिक्षक ही समय से नहीं आएंगे तो बच्चे आकर क्या करेंगे। उन्होंने बच्चों को मिलने वाली सरकारी लाभ पर भी सवाल किया। बताया कि छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, साइकिल राशि आदि नहीं दी जाती है। बच्चों के द्वारा किए जा रहे सवाल पर लोगों की तालियां गूंजती रही। वहीं छात्रा शान्या, पुष्पांजलि, आरती आदि ने पढ़ाई के बीच हो रही कई समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक ही समय से नहीं पहुंचते तो बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति कैसे हो सकती है। स्नेहा ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था बिल्कुल लचर है। जिसके कारण उन्हें कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। जुगनू परवीन का कहना हुआ कि स्कूल में बच्चों का ठहराव नहीं हो पता है वही प्रीति की मम्मी तान्या ने सवाल किया कि बच्चों को पढ़ाई के लिए किताब नहीं मिल पाती है। अभिभावक प्रेमचंद सिंह ने भी कहा कि उनके दो पोतिया यहां पढती है लेकिन उन्हें सरकारी लाभ नहीं मिल पाती है। प्राचार्य विनोद कुमार का कहना हुआ कि यहां नल जल से पानी नहीं मिलता। जिससे वह स्वयं शौचालय में पानी डालते हैं। बच्चों की सवाल सुन एसडीएम अपूर्वा त्रिपाठी ने कहा की स्कूल में समस्याओं को दूर करना जरूरी है। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीइओ अर्चना कुमारी को पेयजल की समस्या दूर करने साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की हिदायत दी। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी से पढ़ाई करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा कर स्कूल के साथ घर समाज को रौशन करने की नसीहत दी। साथ में बच्चों के लिए मिलने वाली विभिन्न लाभ के बारे में भी बताया। इस मौके पर शिक्षिका शोभा कुमारी, रिंकू कुमारी, लीना कुमारी, मानती कुमारी, जीनत अहमदी, कामिनी कुमारी, सरिता प्रजापति, पवन, संतोष, रत्नेश, राजेश कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे। उधर कन्हौली धनराज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी संवाद कार्यक्रम पर बच्चों ने सवाल कर सबको चौकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.