January 22, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

भोला टाकीज-मुक्तापुर रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण को लेकर डीआरएम के समक्ष धरना

1 min read

भोला टाकीज-मुक्तापुर रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण को लेकर डीआरएम के समक्ष धरना

कर्पूरीग्राम-ताजपुर-हाजीपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम एवं उजियारपुर-पटोरी नई रेल लाईन निर्माण हो- शत्रुधन पंजी

कोरोना के समय बंद किया गया ट्रेन का पुनः परिचालन हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ऐक्सप्रेस ट्रेन में जनरल डब्बे की संख्या बढ़ाई जाये- राम सागर पासवान

समस्तीपुर, 22 जनवरी 2024

भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज बनाने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- हाजीपुर, केबल स्थान से कर्पूरीग्राम एवं उजियारपुर- दलसिंहसराय- पटोरी नई रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर से खगड़िया रेल लाईन का दोहरीकरण करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कोरोना के बंद किया गया ट्रेन को पुनः चलाने आदि मांगों को लेकर सोमवार को रेल विकास- विस्तार मंच के बैनर तले डीआरएम के समक्ष धरना दिया गया।
धरना स्थल पर उपेंद्र राय की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन शत्रुधन पंजी ने किया। भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, अशोक कुमार, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, नंद कुमार राय, जगदीश राय, शंभू राय, माकपा के रधुनाथ राय, रामसागर पासवान, सत्यनारायण सिंह, कांग्रेस के डोमन राय, एखलाकुर रहमान सिद्दकी, राजद के राम विनोद पासवान, राकेश ठाकुर, विश्वनाथ सिंह हजारी, अरूण कुमार, शंभू राय, राजेंद्र राय, सुरेंद्र राम, रोहिल्ला खान गुड्डू आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंच के संयोजक शत्रुधन पंजी ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा बजट में पैसा का प्रावधान किये जाने के बाबजूद भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर औभरब्रीज का निर्माण शुरू नहीं कराया जा रहा है। कोरोना के समय रेलवे द्वारा कई ट्रेन को बंद कर दिया था और किराया बढ़ाकर विशेष ट्रेन चलाया गया था, बंद ट्रेन को पुनः चलाने की मांग की गई।
भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कर्पूरीग्राम- ताजपुर- हाजीपुर, केबलस्थान- कर्पूरीग्राम एवं उजियारपुर- पटोरी नई रेल लाईन बनाने की मांग की।
धरना के दौरान 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से डीआरएम को संबोधित 7 सूत्री स्मार- पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.