January 27, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

उत्कृष्ट प्रदर्शन की आस लिए विदा हुए आस्था इंटरमीडिएट कोचिंग संस्थान के 12 वीं की छात्र छात्राएं ।

1 min read

उत्कृष्ट प्रदर्शन की आस लिए विदा हुए आस्था इंटरमीडिएट कोचिंग संस्थान के 12 वीं की छात्र छात्राएं ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली !पातेपुर ,प्रखंड क्षेत्र के चर्चित कोचिंग संस्थान आस्था इंटरमीडिएट कोचिंग संस्थान, कारगिल चौक, लखनीपुर मौदह के 12वीं की छात्र , छात्राए अपने दो वर्ष का पाठ्यक्रम को पूरा कर अपने कोचिंग संस्थान से विदा हुए । विदा होने के वक्त सभी के चेहरे पर अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता तथा अपने मित्रों को खोने की उदासी स्पष्ट झलक रही थे ।जिस विद्यार्थियों को हर समय आपस में नोंकझोंंक ,हो हल्ला करते देखा गया था ,वे आज बिल्कुल शांत होकर अपने को खोने का गम उन्हें बर्बस सता रहे थे ।1 फरवरी से आयोजित होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी के चेहरे पर मन में अच्छे अंक लाकर अपना, अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों का नाम रोशन करने की तमन्ना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे ।इस मौके पर भौतिक विज्ञान के शिक्षक एवं संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने की मंगल कामना की। वही जीव विज्ञान के शिक्षक प्रो सुधीर कुमार मालाकार ने परीक्षा के बारीकियां को समझाते हुए उच्चतर अंक प्राप्त करने के तरीके को समझाते हुए मंगल कामना की ।छात्र-छात्राओं में राजन कुमार, आदित्य कुमार, भविष्य कुमार ,आनंद कुमार, अभिषेक कुमार, सुधांशु कुमार, आशिक अंशु राज ,श्वेता कुमारी, संजना कुमारी ,निशा कुमारी ,नेहा कुमारी ,दीपा कुमारी ,रानी कुमारी, अनिशा कुमारी ,नेहा कुमारी ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.