सांसद मीसा भारती से शब्बीर अंसारी ने पसमांदा के मसायल पर बात चीत की ।

सांसद मीसा भारती से शब्बीर अंसारी ने पसमांदा के मसायल पर बात चीत की ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शब्बीर आलम, और प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम , सिगोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम अंसारी,पाटलिपुत्र लोकसभा के संसद डॉक्टर मिशा भारती से मुलाकात की और पसमांदा मुस्लिम के हालात पर चर्चा किए, और 7 जुलाई अब्दुल कयूम अंसारी एवं शहीद अब्दुल हमीद की पुण्य तिथि मानने पर चर्चा किए।भारतीय राजनीति पूर्णतया जाति अधारित है ना की पार्टी आधारित , जो जातियां एक बार राजनीति में पैर जमा चुकीं वह समस्त पार्टियों पर अपना होल्ड बनाकर रखती हैं, लेकिन अति पिछड़े और पसमांदा इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि इनकी होल्ड किसी भी पार्टी में नहीं है, और वह किसी न किसी पार्टी का हिस्सा बन कर एक की तारीफ करते हैं और दुसरे की बुराई जबकि अति पिछड़ों और पसमांदा को सभी पार्टियों से अलग होकर केवल स्वयं के शोषण,अधिकार,मुद्दे व राजनीति में पैर जमाने की योजना पर समय खर्च करना चाहिए इन्होंने निशा भारती से यह भी कहा कि मैं समीकरण में सबसे बहुमूल्य मुस्लिम तब का अंसारी समुदाय का है जो राजद पार्टी को अपने जीवन रेखा से जोड़कर आत्मा से जानते मानते और अपने मत को डेट भी है हम आपसे आगरा करते हैं कि 2025 विधानसभा चुनाव में इस बिरादरी की अनुयाई सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे और इस की संख्या और आबादी के अनुसार राजनिति गलियारे में भी स्थान पा सके।