विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर एआईएसएफ की बैठक

विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर एआईएसएफ की बैठक सम्पन्न। रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ ( वैशाली )ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन वैशाली जिला परिषद की बैठक महुआ बाजार के जवाहर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता एआईएसएफ़ जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, रोजगार के सवालों को लेकर एआईएसएफ का होने वाला विधानसभा मार्च पर चर्चा हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने कहा की एआईएसएफ आगामी 25 जुलाई को विधानसभा मार्च करेंगी , इसमें वैशाली जिले से 200 से अधिक छात्र भाग लेंगे ।
इस बैठक में उपस्थित देसरी के जिला परिषद सदस्य और एआईएसएफ बिहार के राज्य उपाध्यक्ष मोहित पासवान ने कहा आने वाले 15 अगस्त तक संगठन में जिले के 10 हजार छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य है । जिले के सभी पंचायत में बने उच्च विद्यालय में कमिटी का निर्माण कर सितंबर माह में जिला सम्मेलन किया जाएगा ।
इस बैठक में नीलम कुशवाहा ,उत्कर्ष महाराज उर्फ बच्चा बाबू ,सफदर इरशाद,आदर्श रंजन,सिक्कम कुमार,गोरख नाथ,ब्रजेश कुमार,विद्यानंद कुमार,गौरव यादव ,सूरज कुमार समेत दर्जनों छात्र शामिल हुए।