July 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

नम आंखों से दी गई पूर्व मंत्री की अर्धांगिनी को श्रद्धांजलि।

1 min read

नम आंखों से दी गई पूर्व मंत्री की अर्धांगिनी को श्रद्धांजलि।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

हाजीपुर (वैशाली) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वैशाली जिले के समाजवादी नेता वृषिण पटेल की अर्धांगिनी के श्रद्धांजलि समारोह में हजारों लोगों ने नम आंखों से की पुष्पांजलि ।श्रद्धांजलि समारोह जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के नगवा गांव स्थित गुलजार फार्म हाउस पर आयोजित की गई थी। दिवंगत पूनम पटेल के श्रद्धांजलि समारोह में हजारों लोग पहुंचे,जिसमे कई मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक सहित सभी पार्टियों के कार्यकर्ता एवं नेता ने भाग लिया । समारोह में श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें कुशल ग्रहणी के साथ-साथ समाज सेविका की संज्ञा दी। उनका मृदुल स्वभाव एवं दयालुता को सबने याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह,पूर्व सांसद रामा सिंह ,राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, नीतीश मिश्रा,वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, अजय कुशवाहा,भाजपा नेता अभिषेक कुमार उर्फ राजा भैया,प्रमुख मुन्ना राय, चितरंजन गगन, मुखिया उमेश सिंह नागेश्वर पटेल,महताब खान,पूर्व मुखिया अवधेश्वरसिंह,बाबूलाल कॉलेज के डायरेक्टर संजय राय,मुखिया हाशमी ,पूर्व मुखिया अजय राय ,राजेश्वर सिंह, देवानंद सिंह, अणुकांत कुमार, डॉ रंजीत, चंद्रशेखर पटेल, बलवीर सिंह,रंजीत कुमार, श्रीराम, पूर्व प्रमुख शशि भूषण, मुखिया प्रमोद कुमार, कमलेश राम सहित अनेक लोगों ने दिवंगत पूनम पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.