बीते दिनों बुढ़ी गंडक नदी में नाव पलट जाने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई
बीते दिनों बुढ़ी गंडक नदी में नाव पलट जाने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई
काँटी प्रखण्ड के धमौली रामनाथ पूर्वी पंचायत अंतर्गत चंद्रभान टोले कलबरी निवासी विद्यानंद कुमार चौधरी उम्र 63 वर्ष एवं डॉ.अजीत कुमार चौधरी उम्र 70 वर्ष की बीते दिनों बुढ़ी गंडक नदी में नाव पलट जाने के कारण दोनो लोगों की मृत्यु हो गई उनके आवास जाकर पीड़ित परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दिया हम इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे और पीड़ित परिवार को इस दुःख घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें !
रिपोर्ट राहुल कुमार
इस दौरान सीपीआई नेता महेश चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि उमेश रजक,लक्ष्नदेव प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजू पासवान,पूर्व सरपंच रतेश्वर पंडित,पूर्व समिति प्रमोद राम,दिनकर माँझी,अमर मेहता,पैक्स अध्यक्ष सुरेश सिंह, अनिल राय,राजा पंडित, मो.आजाद,मो•आलम,अहमद रज़ा अरुण कुमार चौधरी,मनोज मिश्रा भरत राय इत्यादि लोग मौजूद रहे!
रेपोर्ट :