बिहार ने कर्नाटक को 5-1 से पराजित कर राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में अपने स्थान बना ली है।
1 min readबिहार ने कर्नाटक को 5-1 से पराजित कर राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में अपने स्थान बना ली है।
रिंकी कुमारी चौहान के शानदार चार गोल की मदद से बिहार ने कर्नाटक को 5-1 से पराजित कर राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में अपने स्थान बना ली है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित रहे नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार के टीम की जीत का सिलसिला लगातार जारी है । बिहार ने अभी तक अपने तीनों मैच को जीत लिया है तथा सेमीफाइनल में अपने स्थान को सुरक्षित कर लिया है । टीम की जीत पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह, सचिव रविंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट अंशा सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी अलंकार, बिहार झारखंड के फुटबॉल के कोच राजेश कुमार सिंह , कृति फाउंडेशन की सचिव की सारिका कुमारी , निशी सिंह, राहुल कुमार, कन्हाई कुमार झा इत्यादि ने टीम को बधाई दी है। मालूम हो के टीम के चयन एवं कोचिंग कैंप की जिम्मेवारी बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को दी गई थी। कार्यक्रम को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सहयोग प्रदान किया जा रहा है। रिंकू कुमारी चौहान को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। बिहार की टीम अपने सारे मुकाबले को जीतते हुए अभी तक 9 अंक प्राप्त किया है।