प्री पेड स्मार्ट मीटर के विरोध में होगा महापंचायत, सांकेतिक प्रदर्शन कर दिया आंदोलन की चेतावनी
प्री पेड स्मार्ट मीटर के विरोध में होगा महापंचायत, सांकेतिक प्रदर्शन कर दिया आंदोलन की चेतावनी
देसरी,प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में एसपीएस कॉलेज, देसरी के परिसर में उपभोक्ताओं ने मो. सद्दाम की अध्यक्षता में बैठक कर पंद्रह सितम्बर को महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया है। बैठक के बाद लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर सरकार से प्रीपेड स्मार्ट मीटर वापस लेने का मांग भी किया।
महापंचायत में प्रखंड के बुद्धिजीवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया जायेगा। तैयारी हेतू छह सदस्यीय कमिटी गठित की गई, जिसमें संजीव राय, अभिषेक कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मनीष कुमार एवं मो शकील शमिल हैं।
बैठक में मौजूद समाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता रंजीत पंडित ने कहा कि बिहार में विरोध के बावजूद डबल इंजन की सरकार लगातार स्मार्ट मीटर लगवा रही है। दुकानदार एवं लोगों की शिकायत है कि ज्यादा बिल आ रही है। राज्य के अलग अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है। फिर भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। बिजली सेवा के निजीकरण को वापस लेने की मांग भी उन्होंने सरकार से किया है।
दुकानदार अखिलेश कुमार ने बताया कि पहले छह सौ रुपया महीना आता था जबकि प्रीपेड मीटर लगने के बाद लगभग तीस रूपया प्रति दिन के हिसाब से सौ रूपया महीना लग रहा है। धर्मपुर के संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रीपेड मीटर से किसान मजदूर ज्यादा प्रभावित होंगे।
इस मौके पर प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मुन्ना साव, सन्नी, अखिलेश सिंह, प्रमोद कुमार, कृष्ण सिंह, कमलेश्वर राय, अविनाश पटेल, सन्तोष पासवान, प्रभु सहनी, रामानन्द कुमार, मो निजाम, बाबूलाल सिंह, अमित कुमार, सुबोध कुमार पासवान, शकील अहमद सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
संवाददाता अभिजीत कुमार देसरी प्रखंड