अभिमन्यु कुमार बने वैशाली सांसद वीणा देवी के महुआ प्रखंड प्रतिनिधि।
1 min read
अभिमन्यु कुमार बने वैशाली सांसद वीणा देवी के महुआ प्रखंड प्रतिनिधि।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली ) वैशाली लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित संसद सदस्य श्रीमती वीणा देवी ने महुआ प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली धनराज पंचायत के बिशनपुर बेझा निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ बब्बू सिंह को महुआ प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। बताते चले की महुआ प्रखंड का दो पंचायत कन्हौली बिशनपरसी तथा कन्हौली धनराज वैशाली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पड़ता है ।वैसे स्थिति में दो पंचायत का प्रखंड में प्रतिनिधित्व करने के लिए सांसद वीणा देवी ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता अभिमन्यु कुमार बब्बू सिंह को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है । श्रीमती वीणा देवी ने अपने मनोनयन पत्र में लिखा है, जिसमें सांसद की उपस्थिति वांछित है ,वैसे स्थिति में मेरे अनुपस्थिति में महुआ प्रखंड स्तरीय सभी बैठकों में अभिमन्यु कुमार मेरा प्रतिनिधित्व करेंगे। अभिमन्यु कुमार कन्हौली धनराज पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष हैं और वह सक्रिय लोजपा रामविलास के नेता है। उनके मनोनयन पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतको ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में पूर्व मुखिया विश्व बंधु कुमार, लोजपा नेत्री गीता कुशवाहा, सनोज पासवान ,प्रोफेसर वेद प्रकाश पटेल के साथ-साथ अन्य गण्यमान लोग शामिल हैं।