शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती (साप्ताहिक) के अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) की ओर से आज, 29 सितंबर 2024 को बिशुनपुर बेझा में जयंती सह छात्र कन्वेंशन आयोजित किया गया।
1 min read
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती के अवसर पर बिशुनपुर बेझा में जयंती सह छात्र कन्वेंशन आयोजित किया गया।
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती (साप्ताहिक) के अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) की ओर से आज, 29 सितंबर 2024 को बिशुनपुर बेझा में जयंती सह छात्र कन्वेंशन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गई।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए AIDSO के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और उनके साथियों ने एक समतामूलक समाज का सपना देखा था, जिसमें सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी हो। यह सपना आज भी अधूरा है, और इसे पूरा करने के लिए छात्रों और युवाओं को आगे आकर संघर्ष करना होगा।
बिहार राज्य सचिवमंडल के सदस्य पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 77 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शिक्षा विरोधी नीतियों के चलते शिक्षा आम छात्रों की पहुंच से दूर हो रही है। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति 2020, शिक्षा के संपूर्ण निजीकरण, व्यापारीकरण, सांप्रदायीकरण और केंद्रीकरण की योजना है, जिसके खिलाफ छात्र समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
इस कार्यक्रम के अंत में AIDSO की 47 सदस्यीय महुआ अनुमंडल स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नितेश कुमार, विक्की कुमार, सुमन कुमार और बिपिन कुमार को संयोजक चुना गया, जबकि बाकी सदस्य कार्यकारिणी में शामिल किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के वैशाली जिला सचिव ललित कुमार घोष ने नई कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्की कुमार ने की, जबकि विषय प्रवेश नितेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूजा कुमारी, स्नेहा कुमारी, ऋतिक कुमार और नीरज कुमार ने प्रगतिशील गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशाल कुमार, प्रियंका कुमारी, गरिमा भारती, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार, साहिल कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार और रंजन कुमार उपस्थित थे।
संवाद प्रेषक
नितेश कुमार
मो: 8228080701, 6291441997