निशांत पटेल बने जन सुराज युवा राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य , कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।
निशांत पटेल बने जन सुराज युवा राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य , कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली)जन सुराज युवा राज्य कार्यकारी समिति की घोषणा हुई है ।जिसमें वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के निवासी नीरज मोहन पटेल के पुत्र युवा नेता निशांत पटेल को राज्य युवा कार्यकारी समिति के सदस्य मनोनीत किया गया है। जिसके उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है।
निशांत पटेल ने बताया की जनसुराज ने उन पर जो विश्वास व्यक्त कर जिम्मेदारी दी है, उस पर वह खड़ा उतरने का शत प्रतिशत कोशिश करेंगे । जनसुराज के विचारों तथा संकल्पों को आम जनमानस तक ले जाएंगे ताकि बिहार में जनता का राज स्थापित हो ।अगले 10 वर्षो में बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल कराने का जनसुराज का सपना पुरा हो।
हर्ष व्यक्त करते हुए जनसुराज जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, महासचिव राजदेव ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष अलका सिंह प्रदेश समिति के सदस्य सुधीर मालाकार, विनय पासवान, मोनिश जिशान तथा देसरी प्रखंड अध्यक्ष कमल देव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता ने बधाई दी।