October 1, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बीजेडब्लूएस ने आयोजित की वृद्ध सम्मान समारोह।

बीजेडब्लूएस ने आयोजित की वृद्ध सम्मान समारोह।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

पातेपुर (वैशाली) ब्रज वेलफेयर सोसाइटी ,प्राणपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध सम्मान दिवस के अवसर पर वृद्ध जनों का पूजन वंदना करके वृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।समारोह में बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित रहे, जिन्हें संस्था के द्वारा पूजा वंदना करके आरती उतार करके उनका सम्मान किया गया ।इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन समाज सेवी रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रो सुधीर मालाकार ,मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी ठाकुर, गौतम कुमार, श्रवण कुमार ,सचिव डॉक्टर सुरेश राय दीप प्रज्वलित कर किया । वृद्ध के सम्मान में वक्ताओं ने कहा कि आज हर घर में बुजुर्गों की उपेक्षा हो रही है, चिंता का विषय है ।जब तक हम अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करेंगे ,तब तक हम समाज व देश की तरक्की नहीं कर सकते हैं। इस मौके पर समस्त वृद्ध जनों के पूजा की गई। आरती उतारी गई तथा उनके सम्मान में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। संस्थापक सचिव डॉक्टर सुरेश राय ने बताया कि यहां पर प्रत्येक रविवार को वृद्धजनों के लिए आनंद सभा की आयोजन किया जाता है ,जिसमें सभी क्षेत्र के वृद्ध इकट्ठा होते हैं और आपस में किसी विषय पर चर्चा करते हुए बने हुए प्रसाद ग्रहण करते हैं ।जो कई वर्षों से चलते आ रहा है वार्षिक समारोह प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को आयोजित की जाती है ,जो कि अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह सम्मान वृद्ध जनों को सम्मान देने का दिन है। ब्रज वेलफेयर सोसायटी अपने क्षेत्र के आपदा में फंसे लोगों को हर संभव मदद करती है ।इसका उदाहरण उन्होंने बताया क्षेत्र में कई गांव में आग लगने की घटना पर यह संस्थान पर बढ़चढ़कर भाग ली है ।उन्हें अनाज, कपड़ा पैसे मुहैया कराई है । भविष्य में यह संस्थान पंचायत स्तर पर वृद्ध क्लब की स्थापना करेगी ,जहां पर सम्मान पूर्वक सभी एक साथ आकर अपने मन के विचार को आपस में रख सकेंगे । समारोह में अजंत कुमार ठाकुर ,सुदामा ठाकुर , जय चंद कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में बुजुर्ग ,नौजवान, बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.