गोविंदपुर वाली मैया कपाट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

गोविंदपुर वाली मैया कपाट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
यहां पंचमी को कलश स्थापना के साथ माता की खोल दी जाती है पट, माता का दरबार सजते ही खोइंछा भरने के लिए महिलाओं की उमड़ रही भीड़
महुआ। रेणु सिंह
शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध महुआ के गोविंदपुर सिंघाड़ा में सोमवार की रात कलश स्थापना और मां स्कंदमाता की पूजा के साथ देवी दुर्गा का पट खोल दिया गया। इसके साथी यहां भक्ति परवान चढ़ने लगी है।
मंगलवार को माता की पूजन और खोइंछा भरने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
यहां माता का पट पंडितों की टोली द्वारा विधि विधान से खुलवाया गया। परंपरा के अनुसार यहां पहले माता की कलश स्थापना की गई और स्कंदमाता की पूजा कर नेत्र संस्कार कराया गया। यहां पर माता का खोइंछा भरा गया और घर समाज के साथ विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। माता का नेत्र संस्कार होते ही जयकारे गूंज उठे। माता का पट खुलते ही श्रद्धालुओं में भक्ति सिर चढकर बोलने लगी है। मालूम हो कि यहां परंपरा के अनुसार अश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी को कलश स्थापना कर माता का पाठ खोल दिया जाता है। इसी के साथ भक्ति परवान चढ़ने लगती है। यहां दूर दराज से भी श्रद्धालु मन्नत उतारने के लिए पहुंचते हैं। बकरे की बलि के साथ लोग शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर माता की मन्नत उतरते हैं। चार दिनों का भीड़ भरा मेला होता है। वही विजयदशमी को प्रतिमा का विसर्जन विधि विधान के साथ कर दिया जाता है। माता का दरबार सजते ही उनका दिव्य रूप देखने को श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं। वही महुआ के पुराना हाट स्थित बड़ी दुर्गा माई, हरपुर बेलवा भवानी चौक व हरपुर मिर्जानगर हाई स्कूल द्वार के पास भी मां दुर्गा का पट खोल दिया गया। सभी जगहों पर मेला भी लगी है।