October 9, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” योजना की सफलता के लिए चलाएं अभियान : डीएम

1 min read

” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” योजना की सफलता के लिए चलाएं अभियान : डीएम

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

जिला पदाधिकारी ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की

हाजीपुर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक के बाद जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी ने डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया कि वे ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना की सफलता के लिए विशेष अभियान चलाएं। इस योजना के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि योजना का प्रचार प्रसार सरकारी संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों से बाहर आम जनता के बीच करें।
लैंगिक अनुपात बेहतर करना तथा जो बच्चियां स्कूल से बाहर रह गई है, उन्हें स्कूल में लाना ही इस योजना का उद्देश्य है।
उन्होंने डीपीओ (आईसीडीएस)को निर्देश दिया कि वे दो माह के भीतर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केंद्रों का अच्छी तरह से निरीक्षण किए जाने की आवश्यकता है। केंद्र की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण
पूछने का निर्देश दिया गया।
विदित है कि बीते 24 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था।
निर्देश दिया गया लेडी सुपरवाइजर, लिपिक, कार्यालय परिचारी, प्रखंड समन्वयक के पद पर बहाली के लिए रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई करें। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि दिव्यांगजनों के लिए UDID परियोजना में गति लाएं ।
जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें तथा विकास रजिस्टर को भी अद्यतन रखें। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आवासीय विद्यालय योजना, बालक एवं बालिका छात्रावास योजना की भी समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे निर्माणाधीन योजनाओं का नियमित निरीक्षण करें, ताकि कार्य में गुणवत्ता बनी रहे ।
बैठक में डीपीओ (आईसीडीएस), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.