ढाई सौ व्रतियों के बीच साड़ी का किया गया वितरण
1 min readढाई सौ व्रतियों के बीच साड़ी का किया गया वितरण
महुआ। रेणु सिंह
यहां माधोपुर निझमा में सोमवार को समारोह आयोजित कर ढाई सौ छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया। साड़ी वितरण को लेकर गांव में चहल-पहल दिखी। वहीं व्रतियों में उत्साह दिखा।
यह वितरण चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिन सुवेंदु सुमन व निदेशक विकास राज उर्फ सुनील कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। यहां सभी छठ व्रतियों को साड़ी के साथ अन्य पूजन सामग्री दिए गए। वही कन्हौली में क्लासिकल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के संतोष कुमार मिश्रा द्वारा व्रतियों में साड़ी वितरण किया गया।