न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में मणिभा ने मारी बाजी, गांव की बिटिया बनेगी जज
1 min read
न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में मणिभा ने मारी बाजी, गांव की बिटिया बनेगी जज
महुआ। रेणु सिंह
32वी बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में महुआ की बिटिया मणिभा ने 51वा रैंक लाकर बाजी मारी है। वह जज बनेगी। प्रतियोगिता के आए परिणामों में मणिभा की सफलता से शुक्रवार को घर परिवार ही नहीं बल्कि गांव में खुशी का माहौल था।
महुआ अनुमंडल के शाहपुर रोहुआ की रहने वाली मणिभा के पिताजी जितेंद्र प्रसाद राय संपतचक पटना के मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। वही मां गीता कुमारी गृहिणी है। दो भाई और दो बहन में मणिभा तीसरे स्थान पर है। मणिभा वर्ग 01 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा पटना के सेंट्रल स्कूल में हुई है। 12वीं के बाद बीए और एलएलबी की पढ़ाई मणिभा गया सेंट्रल यूनिवर्सिटी से की है। खासियत यह है कि मणिभा सिर्फ स्कूल से पढ़ाई की। कभी भी कोचिंग का सहारा नहीं ली। उसने पहले ही प्रयास में अपनी मुकाम को हासिल किया। मणिभा की सफलता से माता-पिता, भाई-बहन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। घर से लेकर गांव और सगे संबंधियों में खुशी का माहौल है। बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पद स्थापित गांव के हरि मोहन कुमार ने मणिभा की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि मणिभा बचपन से ही प्रतिभावान थी। उसने न सिर्फ गांव बल्कि जिला के नाम रोशन किया है।