जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन
जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन
– जिले में 57683 लोगों का हो चुका है टीकाकरण
– प्रत्येक प्रखंड में 200 एंटीजन टेस्ट का मिला है लक्ष्य
वैशाली, 17 मार्च | देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। जिसमें कोरोना की जांच से लेकर कोविड केयर सेंटर की सुविधा भी शुरू कर दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की वीडियो क्रांफ्रेसिंग के बाद सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों और संबंधित विभाग के साथ एक बैठक की । बैठक में कोरोना जांच और कोविड केयर सेंटर के बारे में आवश्यक निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और होली में प्रवासियों का आना शुरू हो गया है।
एंटीजन टेस्ट को मिला लक्ष्य
सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने कहा कि प्रति स्वास्थ्य केंद्र को 200 एंटीजन किट से टेस्ट का लक्ष्य दिया गया है। वहीं आरटी पीसीआर तथा ट्रू नेट का लक्ष्य भी निश्चित किया गया है। वहीं पॉजिटिव केस मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का भी निर्देश दिया गया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एंटीजन किट से जांच भी शुरू कर दी गयी है। इन जगहों पर 24 घंटे जांच की व्यवस्था हो इसके लिए रोस्टर भी बनाया जा रहा है। वही कोविड केयर सेंटर को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।
दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी जरूर कराएं जांच
सिविल सर्जन ने रेल तथ बसों से आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे कोरोना की जांच अवश्य कराएं। यह आपके और जिले के लिए स्वास्थ्यकर होगा। पिछले साल जब कोरोना नया था तब हमें इसके बचाव के पक्के रास्ते मालूम नहीं थे। अब जब इससे बचाव के तरीकों के साथ यह भी मालूम है कि सावधानी ही इसका बचाव है| तब हमें निश्चित रूप से जांच में सहयोग देना चाहिए। वहीं मास्क और शारीरिक दूरी का पालन भी करना चाहिए।
कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं
सिविल सर्जन ने स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों तथा वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीकाकरण अवश्य कराएं। इसका कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। अगर कुछ भी प्रतिकूल प्रभाव होता है तो उसके लिए वहां पर आपातकाल से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। अभी तक जिले में पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 57,683 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। कोविड से बचने के लिए टीकाकरण बहुत प्रभावी है। इसलिए भी टीकाकरण अवश्य कराएं।