बिहार में अपराधी घटना का बढ़ना चिंता का विषय : चिराग पासवान ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली ) नगर परिषद क्षेत्र के मृत्य गल्ला व्यवसाई विनोद चौधरी के परिजनों से मिलने गुरुवार के दोपहर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान महुआ पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने विनोद चौधरी के पुत्र डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर महेश चौधरी एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस दौरान चिराग पासवान ने वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा एवं एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति से बात कर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है।चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि महुआ में व्यवसाय की हत्या कर दी गई, वहीं पटना में भी सरेआम फायरिंग की गई है। जो एक चिंता का विषय है। हालांकि सरकार और पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन को और प्रयास की जरूरत है ताकि जनता के बीच विश्वास बना सके और अपराधी का मनोबल टूट सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सरकार सजग रहे ।इस दौरान चिराग पासवान के साथ संजय सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉक्टर आसमा परवीन, छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान, शत्रुघ्न भारती, उदय प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, सरोज कुमार, प्रेम चौधरी ,सुमित सहगल, संजीव कुमार, करुण जायसवाल सहित अन्य शामिल थे ।दूसरी तरफ हसनपुर ओस्ती पहुंच, चिराग पासवान ने बीते दिनों बेगूसराय में हुई भोला पासवान के हत्या के बाद उसके परिजनो से मुलाकात किया तथा उन्हें सांत्वना दी।