मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण के लिए मिली स्वीकृति पुल निर्माण से कई गांव के लोगों को नदी पार आने जाने में कम जाएगी दूरी, लोकसभा चुनाव के वक्त मंत्री अशोक चौधरी ने जागेश्वर राय के कहने पर पुल दिलाने का दिया था आश्वासन महुआ। रेणु सिंह
प्रखंड की पकड़ी दरबार घाट विक्रांत विक्की के दरवाजा से होते हुए वाया नदी पर गरजौल घाट तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु बनने की स्वीकृति मिली है। जिससे लोगों में खुशी की लहर है। यहां वाया नदी पर पुल बन जाने से कई गांव के लोगों को नदी पर आने जाने में सहूलियत होगी और उनका दूरी भी काम जाएगा। पुल बनने की स्वीकृति की खबर मिलते ही रविवार को यहां कई गांव के लोगों में खुशी भर गई और लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। ऊर्जा योजना तथा विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बीते 28 मई को हाजीपुर में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक में उक्त पुल निर्माण के लिए अनुमोदन किया। सूची में बताया गया है कि 40 मीटर लंबी पुल के निर्माण में 4 करोड़ की राशि खर्च आएगी। यह भी बताया गया कि यहां पुल निर्माण के लिए टेंडर भी जल्द ही हो जाएगा। मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब लोगों के बीच चिराग पासवान के लिए वोट मांगने मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे थे, तो पकड़ी गांव में हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ ने उन्हें उक्त जगह वाया नदी पर पुल देने की मांग की थी। तब उन्होंने शीघ्र ही पुल की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया था। यह भी कहा था कि पुल की स्वीकृति जब तक नहीं मिलती है बगल में जदयू नेता जागेश्वर राय के यहां जाकर धरना प्रदर्शन कीजिएगा। यहां पकड़ी डेवढी घाट से गरजौल घाट को जोड़ने वाली वाया नदी तट पर मुख्यमंत्री सेतु बन जाने से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। वही भगवानपुर से महुआ की दूरी भी काफी कम जाएगी। उक्त पुल से होकर लोग आसानी से भगवानपुर से महुआ और महुआ से भगवानपुर आ जा सकेंगे। रविवार को जागेश्वर राय ने बताया कि यहां पर पुल बनवाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी ने चुनौती के रूप में लिया था। जिसे मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा पूरा कर जनता का दिल जीता गया है। विक्रांत विक्की, टून्ना सिंह, रामनंदन सहनी, जयप्रकाश निषाद बरनाला, विजय कुमार, मनोज कुमार, ममता देवी, कांति देवी, पिंकी, रेखा, रत्नेश कुमार, अमित कुमार आदि ने बताया कि यहां लोगों को चिर प्रतिक्षित मांग पूरा हुआ है।