डॉ एम ए आज़ाद ने गोरौल, में किया दवा दुकान वैशाली फार्मा का उद्घाटन.

डॉ एम ए आज़ाद ने गोरौल, में किया दवा दुकान वैशाली फार्मा का उद्घाटन.
रिपोर्ट:राजू कुमार वैशाली
गोरौल, वैशाली: गोरौल बाजार स्थित गोरौल चौक नियर ओवर ब्रिज के निकट एक मार्किट में वैशाली फार्मा नामक दवा दुकान का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन कोलकाता के मशहूर डॉ एम ए आज़ाद ने फीता काट कर किया.
उद्घाटन के बाद डॉ एम ए आज़ाद ने कहा कि गोरौल बाजार मे अब लोगों कों उचित दम एंव अच्छी अच्छी कम्पनी की दवा उपलब्ध रहे गी
वही दवा दुकान के संचालक मोहम्मद हैदर आज़ाद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रसाद वितरण किया गया.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री हैदर ने बताया की यह दवा दुकान सामाजिक सेवा के उद्देश्य से एवं गरीब गुरबा कों सस्ते दामों पर दवा देने की भरपूर प्रयास किया जाए गा.
इस मौके पर मोहम्मद शमीम रब्बानी,मौलाना हासिम, ब्रजेश श्रीवास्तव, अंसार अहमद, मो. जमाल, मौलाना नजीर अहमद, इरशाद आलम, राजू कुमार, ज़ाहिद वारसी, मोहम्मद नसीम रब्बानी, राजद प्रखंड अधक्ष महुआ के साथ सैंकड़ो लोग उपस्थित थे.