सभी योजनाओं से आच्छादित कराने के उद्देश्य से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
1 min read
सरकार आपके द्वारा, हर टोला -हर परिवार- हर सेवा , अर्थात सभी योजनाओं से आच्छादित कराने के उद्देश्य से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
वृहस्पतिवार को गौरौल प्रखंड अंतर्गत कुल चार पंचायत में बिहार महादलित विकास मिशन ( अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) बिहार सरकार के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन सरकार आपके द्वारा, हर टोला -हर परिवार- हर सेवा , अर्थात सभी योजनाओं से आच्छादित कराने के उद्देश्य से विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। आज शिविर गोरौल प्रखंड के इस्माइलपुर सोंधोदूल्लह,रसूलपुर तुर्की लोदीपुर पंचायत में आयोजित किया गया। इस्माइलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 अनुसूचित जाति टोले में आयोजित विशेष विकास शिविर में महेश कुमार जिला समन्वयक विकास मित्र ने स्वागत संबोधन के बाद सरकार द्वारा चिन्हित 22 योजनाओं जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड ,ई-श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड ,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,टोला संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया शिविर के पूर्व अनेकों आवेदन जो आवेदकों के द्वारा विकास मित्र के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में जमा कराया गया था जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी गोरौल के द्वारा अनेकों आवेदनो का निष्पादन कराया गया है । राजेश कुमार सुधांशु जिला कल्याण पदाधिकारी वैशाली के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में इस्माइलपुर पंचायत के महादलित टोले में विशेष विकास शिविर का जायजा लेने पहुंचे मौके पर कई निष्पादन प्रमाण पत्रों का वितरण किया जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में कुल 8 आवेदन का स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र श्रमिक कार्ड बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया वहीं स्थानीय ग्रामीणों से अभियान के बारे में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा फीडबैक लिया गया जिसमें ग्रामीणो ने खुशी जाहिर की साथही महेश कुमार जिला समन्वयक , विकास मित्र के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी किया शिविर में अंकित राज शिविर प्रभारी सह श्रम परवर्तन पदाधिकारी भी मौजूद रहे एएनएम अनिता देवी के द्वारा 104 लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया, शिविर में राजस्व कर्मचारी , पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक ,सहयोगी विकास मित्र सुरेखा कुमारी ,रणवीर कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर ,सुलेखा कुमारी आंगनबाड़ी सेविका, देवकली देवी आशा कार्यकर्ता इत्यादि कर्मी शामिल थे। शिविर में उर्मिला देवी ,हरिराम, चंदेश्वर पासवान, सिया जानकी देवी सकिंदर राम इत्यादि लोगों ने योजनाओं से आच्छादित होने का स्वीकृति पत्र प्राप्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है