मोहम्मद रहमत अली के पिता मोहम्मद अब्दुल गफुर अंसारी का इंतकाल,गम की लहर

नमाज ए जनाजा 13 जून बाद नमाज जुमा 2 बजे दिन में शाही मस्जिद के नजदीक अदा की जाएगी,शिरकत की दरख्वास्त
रिपोर्ट : शबनम परवीन
हाजीपुर/महुआ(वैशाली) महुआ नगर परिषद वार्ड संख्या 23 महुआ मुकुन्दपुर ( मिल्लत कॉलोनी) निवासी मोहम्मद रहमत अली (रहमत बेकरी गुदरी) के पिता मोहम्मद अब्दुल गफुर अंसारी (90साल लगभग) का इंतकाल हो गया। ख़बर मिलते ही महुआ समेत जिले में गम की लहर दौड़ गई। ये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इनका नमाज ए जनाजा महुआ शाही मस्जिद के नज़दीक दिनांक 13 जून बरोज शुक्रवार बाद नमाज जुमा 2 बजे दिन में अदा की जाएगी। नमाज ए जनाजा मे शिरकत व दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है। यह जानकारी महुआ मुकुन्दपुर (मिल्लत कॉलोनी) निवासी पोता मोहम्मद हशमत अली ने दी है।