वैशाली :राजद जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपा जाता है: निर्वाचि पदाधिकारी
1 min read
वैशाली :राजद जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपा जाता है: निर्वाचि पदाधिकारी
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली
हाजीपुर में आयोजित जिला राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव के लिए बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से वैशाली जिला अध्यक्ष का चुनाव होना था लेकिन राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी भाई वीरेंद्र,विधायक मनेर एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी फ़ैज़ूर रहमान ने उपस्थित
राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपा जाता है.दोनों निर्वाचन पदाधिकारियों ने खचाखच भरे हॉल में यह निर्णय सुनाया जिसे सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी भाई वीरेंद्र ने की और कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी फ़ैज़ूर रहमान ने की.
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी साथियों ने एक स्वर में कहा कि श्री वैद्दनाथ सिंह चंद्रवंशी जी को पुन: अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाए और इसके लिए सभी सदस्यों ने श्री चंद्रवंशी जी को बधाई दी.
श्री चंद्रवंशी ने इस समर्थन और सम्मान के लिए लोगों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और साथ मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान भी किया.