अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को सबने बताया दुखद

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को सबने बताया दुखद
महुआ। रेणु सिंह
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसा को सभी लोगों ने दुखद बताया और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लोगों ने कहा कि यह घटना काफी दुखदाई है। जिसे अपनी वाणी से व्यक्त नहीं किया जा सकता।
महुआ के लोगों ने मृत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस व्यापक दुख की घड़ी में साहस और धैर्य देने के लिए प्रार्थना की। जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने कहा कि विमान दुर्घटना काफी ही असहनीय है। स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रोशन ने कहा की इस घटना को बाणी से व्यक्त नहीं किया जा सकता। लोजपारा के नेता संजय सिंह ने घटना को काफी क्षति होना बताया। आरके डेयरी के रंधीर कुमार, विशाल गौरव, सतीश कुमार, मंजेश कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत कुमार पप्पू, कुमार गौतम, डॉ केसी विद्यार्थी डा महेश चौधरी, समाजसेवी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि घटना से पूरा देश मर्माहित है।