June 23, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया कच्ची दरगाह राघोपुर सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन ।

1 min read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया कच्ची दरगाह राघोपुर सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

हाजीपुर (वैशाली) सदियों से गंगा की गोद में बसा बिहार के वैशाली जिले का राघोपुर दियारा क्षेत्र पहली बार संपर्क की दुनिया से जुड़ा, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह राघोपुर सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन किया । पाया नंबर 23 के पास आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, पटना-वैशाली के डीएम और एसपी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद करीब 10 मिनट रुके और फिर पटना के लिए रवाना हो गए। इस पुल का शिलान्यास 31 जनवरी 2016 को नीतीश कुमार ने किया था। उस समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे
5000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पुल की कुल लंबाई 22.76 किलोमीटर है। इसमें गंगा नदी पर 9.76 किलोमीटर और पहुंच पथ 13 किलोमीटर का है। पुल के लिए 67 पायों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पहले 2021 तक पुल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन बाढ़ और अन्य कारणों से देरी हुई। अब अक्टूबर 2025 तक पूरे पुल को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। राघोपुर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
यह पुल उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने का मजबूत विकल्प बनेगा। इससे राघोपुर के लोगों को पटना आने-जाने में सुविधा होगी। सरकार ने पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि पहले जिला मुख्यालय आने जाने के लिए एक मात्र पीपा पुल सहारा था लेकिन जैसे ही मानसून घिर जाता है और गंगा में जल की वृद्धि होने के पहले पीपा पुल खोल दिया जाता है ,उसके बाद सिर्फ नाव का ही सहारा लिया जाता है।
अब सिक्सलेन पुल उद्घाटन हो जाने से राघोपुर की हर तस्वीर बदलता हुआ दिख रहा है और हर किसी के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दे रहा था। लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर को एक बना विकल्प दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.