गर्भाशय की कैंसर से बचाव को लेकर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दिए गए टीके

गर्भाशय की कैंसर से बचाव को लेकर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दिए गए टीके
महुआ। रेणु सिंह
गर्भाशय की कैंसर से बचाव को लेकर महुआ के सिंघाड़ा स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को एचपीभी के टीके दिए गए। यहां पर मेडिकल टीम पहुंचकर पहले छात्राओं को इसके लिए जागरूक किया और फिर टीके लगाएं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार और यूनिसेफ की मधुमिता कुमारी के नेतृत्व में कस्तूर विद्यालय पर बीसीएम आफताब आलम, चंदन कुमार, बीएमइए श्याम कुमार, एएनएम आदि पहुंचे। यहां पर कस्तूरबा की 84 छात्राओं को यह टीके लगाकर उन्हें गर्भाशय की कैंसर से सुरक्षित किया गया। प्रभारी द्वारा रविवार को बताया गया कि यह टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगाकर गर्भाशय की कैंसर से सुरक्षित किया जाता है। टीके लग जाने से आने वाले समय में छात्राओं को स्वास्थ की सुरक्षा मिलेगी। यहां पर छात्राओं का टीकाकरण कर उन्हें इसके बारे में जागरूक किया गया।